दिनांक 27.10.2018 को बेतिया इकाई का पुनर्गठन हुआ| बैठक की अध्यक्षता श्री ब्रिज मोहन श्रीवास्तव ने की जिसमें सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित हुआ की बेतिया इकाई का गठन करते हुए अध्यक्ष हेतु वरीय अधिवक्ता श्री श्याम मिश्र एवं महामंत्री हेतु श्री संतोष जी के नाम का प्रस्ताव जो सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया | नव अध्यक्ष एबं महामंत्री की उपस्थिति में सभी वरीय कार्यकर्ताओं की सहमति से अधिवक्ता परिषद् बेतिया इकाई की कार्यकारिणी निम्न प्रकार होगी यह प्रस्ताव पारित हुआ जिसमें उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र जी, श्री राजेश जी, मंत्री श्री छोटे लाल चौधरी, श्री राज कुमार दस कोषाध्यक्ष श्री श्रवण कुमार एबं सदस्य श्री संजय कुमार, श्री विकाश पासवान एबं अन्य का नाम का गठन किया गया|